Papa shayari in hindi illuminates the love between a father and child. With papa shayari in hindi, emotions unfold in every heartfelt verse, capturing the essence of paternal affection. Celebrate the special bond through the warmth of पापा शायरी हिंदी में, where each line echoes the gratitude and love for our beloved fathers.
Celebrate the paternal bond with heartfelt ‘papa ke liye shayari.’ Express love and gratitude through touching ‘shayari for papa in Hindi.’ Explore the warmth of emotions with ‘papa shayari in Hindi,’ as each verse becomes a tribute to the enduring love and guidance of fathers.
Delve into the poetic realm, pouring sentiments ‘shayari on father in hindi,’ capturing the essence of the cherished relationship.
Papa Shayari in Hindi
मुझे रख दिया छाँव में खुद जलते रहे धूप में,
मैंने देखा है ऐसा एक फरिश्ता अपने पिता के रूप में।
पिता हारकर बाज़ी हमेशा मुस्कुराया,
शतरंज की उस जीत को मैं अब समझ पाया।
दुनिया की भीड़ में सबसे करीब जो है,
मेरे पापा मेरे खुदा मेरी तकदीर वो है।
जो हमें खुश रखने के लिए अपने सारे दुःख छुपाते है
खुद भूखे रहते है पहले हमे खिलते है
मत करना यारो अपमान कभी उस इन्सान का
क्योकि धरती पर भगवान का साया माता-पिता कहलाते है।
नहीं समझ पा रहा हूँ कैसे करू तारीफ आपकी
वो लफ्ज नहीं है मेरे पास जो एहमियत बता सके आपकी।
मुझे मोहब्बत है अपने हाथों की सब लकीरों से,
ना जाने पापा ने कौनसी ऊँगली को पकड़कर चलना सिखाया था।
खुशियां मिलती अपार,
सुकून मिलता अपार,
जब मिल जाता है,
बस पापा का प्यार।
सारी खुशी मिल जाती है
जब मिल जाता है पापा का प्यार,
मेरे होठों को हंसी मिल जाती है
जब मिल जाता है पापा का प्यार।
मेरी शोहरत मेरे पिता की वजह से है,
पापा आप मेरा वो गुरूर है जिसे कोई नहीं तोड़ सकता।
पूरी करते हर मेरी इच्छा,
उसके जैसा नहीं कोई अच्छा,
मुझे दुलारते मेरे पापा,
मेरे प्यारे प्यारे पापा।
Papa Ke Liye Shayari
पिता के होने से घर में कोई गम नहीं,
अगर मां अतुलनीय है तो पिता भी कम नहीं।
मेरी रब से एक गुज़ारिश है,
छोटी सी लगानी एक सिफारिश है,
रहे जीवन भर खुश मेरे पापा
बस इतनी सी मेरी ख्वाहिश है।
जब मैं सुबह उठा तो कोई बहुत थक कर
भी काम पर जा रहा था।
खुशियों से भरा हर पल होता है,
जिंदगी में सुनहरा हर कल होता है,
मिलती है कामयाबी उनको,
जिनके सर पर पिता का हाथ होता है।
पापा मिले तो मिला प्यार,
मेरे पापा मेरा संसार,
खुदा से मेरी इतनी सी दुआ है इस बार
मेरे पापा को मिले खुशियाँ अपार।
पापा का प्यार निराला है,
पापा के साथ रिश्ता न्यारा है,
इस रिश्ते जैसा कोई और नहीं,
ये रिश्ता दुनिया में सबसे प्यारा है।
मेरे होठों की हँसी मेरे पापा की बदोलत है,
मेरी आँखों में खुशी मेरे पापा की बदोलत है,
पापा किसी खुदा से कम नही
क्योकि मेरी ज़िन्दगी की सारी खुशी पापा की बदोलत है।
हँसते हैं हंसाते हैं मेरे पापा,
मेरे लिये खुशिया लाते हैं मेरे पापा।
जब मे रुठ जाती हूँ,
तो मनाते हैं मेरे प्यारे पापा।
गुडिया हु में पापा की,
और मेरे सब से प्यारे दोस्त हॆ पापा।
वो किस्मत वाले होते हैं
जिनके पास Baap होता है।
क्या कहूं उस पिता के बारे में,
जिसने सोचा नहीं कभी खुद के बारे में,
पापा आपने मुझे जिंदगी भर दिया है,
आपका तहे दिल से बहुत शुक्रिया है।
अपने पापा को आज मैं क्या उपहार दूं,
तोहफे दूँ फूलों के या गुलाबो का हार दूं,
मेरी जिंदगी में जो है सबसे प्यारा,
उस पर तो मैं अपनी जिंदगी ही वार दूं।
Papa ke Upar Shayari
अज़ीज़ भी वो है, नसीब भी वो है,
दुनिया की भीड़ में करीब भी वो है
उनकी दुआ से चलती है ज़िन्दगी
क्यों की खुदा भी वो है,
और तक़दीर भी वो है।
पिता के बिना जीवन बेकार है
उसके आदर्श है उसके संस्कार हैं,
बिन पिता के तो जीवन ये बेकार है।
मंजिल दूर और सफ़र बहुत है,
छोटी सी जिन्दगी की फिकर बहुत है,
मार डालती ये दुनिया कब की हमे,
लेकिन “पापा” के प्यार में असर बहुत है।
बेमतलब की दुनिया में वो हमारी शान है,
किसी शख्स के वजूद की ‘Pita’ ही पहली पहचान है।
अगर मैं रास्ता भटक जाऊं तो फिर राह दिखाना,
आपकी जरूरत मुझे हर कदम पर होगी,
नहीं है कोई दूजा आपसे बेहतर चाहने वाला।
मेरी पहचान आप से पापा,
क्या कहूं, आप मेरे लिए क्या हो,
रहने को है पैरों के नीचे ये जमीं,
पर मेरे लिए तो मेरा आसमान आप हो।
तन्हाई में जब बीते लम्हो की याद आती हैं,
क्या कहे जिस्म से जान चली जाती हैं,
यूँ तो पापा बहुत दूर चले गए हम से
पर आँखे बंद करे तो सूरत उनकी नजर आती हैं।
घर में पूजा-कीर्तन करके क्या करोगे,
जब भगवान को ही वृद्धाश्रम छोड़कर आए हो।
जो हर परिस्थिति में हंसते
और हंसाते रहते हैं,
वह हैं मेरे पापाजी।
Papa Pe Shayari
हर दर्द खुद सहकर,
जिसने मुझे रखा है हर गम से महफूज,
वह हैं मेरे पापाजी।
मेरी खुशी के लिए दुनिया से
टकराने की हिम्मत रखने वाले
इंसान हैं, मेरे पिताजी।
मेरी ताकत,
मेरी हिम्मत,
मेरी शान हैं
मेरे पापा।
मुसीबत के समय जो
सबसे पहले आकर हाथ थामता है
वह हैं पापा
मेरी पहचान मेरे पिता के बिना अधूरी है।
रब की रहमत और उनके
अमृत फल का वरदान है पिताजी।
जिस शख्स ने मेरी जिंदगी में
रंग भरने के लिए अपने जिंदगी को बेरंग किया है
वह है मेरे पापाजी
जिनके आदर्शों ने दिखाई
मुझे हरदम सही राह,
वह हैं मेरे पापा।
मेरी शोहरत,
मेरे पिताजी की बदौलत है।
जिंदगी के लिए जो खुशी का रास्ता बनाता है,
वह पिता ही होता है।
पापा पर शायरी – Papa Par Shayari
पिता बरगद का वह पेड़ है,
जो सिर्फ देना जानता है।
ज़िन्दगी जीने का मज़ा तो
आपसे मांगे हुए सिक्कों से था “पापा”
हमारी कमाई से तो ज़रूरतें भी पूरी नहीं होती।
जेब खाली होने पर भी,
जिन्होंने पूरी की मेरी हर फरमाइश,
वह हैं मेरे पापाजी।
वह पापा ही तो है,
जो बचपन में हमें हंसाने के लिए कभी हाथी,
तो कभी घोड़ा बन जाते थे।
सब खरीद सकते हो मतलब की इस दुनिया में,
मगर कहां से खरीदोगे पिता का निःस्वार्थ प्यार।
जिस हाथ को थामकर सीखाया था चलना कभी,
आज कैसे गए भूल हम उन कांपते हाथों को थामना?
संसार के हर पिता को उनके
बच्चों के जीवन का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा
होने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद
जिंदगी के हर तूफान में
जो कभी नहीं छोड़ता है साथ,
वह हैं मेरे पापा।
रब से है बस एक ही दुआ,
मेरे पापा रहे सदा खुश,
दूर रहे उनसे हर बदुआ।
पिता वह ढाल है जो हमें हर परेशानी
और तकलीफ से बचाता है
और बिल्कुल एक सैंटा क्लाज़ की भांति
हमारी हर छोटी-बड़ी इच्छा पूरी करने के लिए
अपना पूरा जीवन समर्पित कर देता है।
पापा पर शायरी
पिता उस दीये की तरह हैं, जो खुद जलकर,
औलाद का जीवन रौशन करते हैं।
आपकी जिस सख्ती से थी नफरत,
आज उसी पर प्यार आता है,
काश! आज फिर से आपकी मिलती डांट,
तो फिर तस्वीरों से न करनी पड़ती बात।
दुनिया के तानों ने जब-जब की मुझे गिराने की कोशिश,
पिता के मजबूत हाथों ने थामा है हाथ मेरा।
पापा के सबक को जब-जब मैंने नहीं सुना,
तब-तब मुसीबतों का पहाड़ मुझ पर टूटा,
जब सबने साथ देने से कर दिया इनकार,
तब पिता के कांपते हाथों ने ही दिया था सहारा।
पिता हर बेटे का पहला सुपर हीरो
और हर बेटी का पहला प्यार होता है।
कब का दुनिया मुझे कर देती बर्बाद,
अगर पापा ने न दिया होता साथ,
उस दिन समझ पाया सख्त दिखने वाले पापा का प्यार,
जिस दिन उन्होंने पूरी दुनिया के खिलाफ जाकर दिया मेरा साथ।
आज खुद पापा बनकर इस छिपकर प्यार का अर्थ समझा हूं,
पर आपको अपना प्यार नहीं समझा पाया।
मेरी जिंदगी का पहला और
आखिरी सच्चा दोस्त हैं मेरे पापा।
बचपन में जिन्होंने उंगली पकड़ कर चलना सिखाया,
बड़े होकर सपनों को उड़ान भरना सिखाया,
वही पापा छिपकर जताते थे प्यार,
जिसकी मैंने हमेशा की शिकायत।
अगर कोई बेस्ट तोहफा दे सकता है,
तो वह मेरे पापा ने मुझे दिया,
उन्होंने मुझ पर विश्वास किया और
यही सबसे बड़ा उपहार है,
जो एक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति दे सकता है।
फादर पर शायरी हिंदी में – Shayari on Father in Hindi
जो हिम्मत हारने पर देते हैं साहस,
असफल होने पर बताते हैं सफलता का रास्ता,
दुख के हर पल को भी बना देते हैं खुशनुमा,
वह और कोई नहीं, मेरे पापा ही तो हैं।
पिता वह आसमां है,
जिनका साया दुख में भी छाया देता है,
और सुख में भी पिता भगवान का वह आशीर्वाद है,
जो जिंदगी में असफल होने पर भी मिलता है,
और सफल होने पर भी।
पिता एक उत्कृष्ट शिक्षक होते हैं।
वह जो अपने बच्चें को पढ़ा सकतें हैं।
उसको सौ स्कूल मास्टर्स नहीं पढ़ा सकतें हैं।
जिनका प्यार कभी नहीं बदलता, वह हैं पापा,
जो बुरे वक्त में कभी नहीं छोड़ते साथ, वह हैं पापा,
ख्यालों में भी रखते हैं मेरा ख्याल, वह हैं पापा,
मेरे होंठों की हर मुस्कान पर,
दिल-ओ-जान लुटाने को जो रहते हैं हमेशा तैयार, वह हैं मेरे पापा।
पापा खुशियां हैं,
दुनिया हैं, संसार हैं,
बिन पापा के अधूरा ये जीवन है।
समाज को अच्छे पिता की हमेशा जरूरत होती है।
एक अच्छे पिता का समाज में, और उनकी बच्चों की
नजरों में हमेशा अलग ही ओहदा होता है।
खुद को मैं दुनिया का सबसे भाग्यशाली मानता हूं
क्योंकि मेरे पास इतनी फ़िक्र करने वाले पापा हैंं
जो मुश्किलों से बचाने वाले और प्यार बरसाने वाले के रूप में मौजूद हैं
आप दुनिया के सबसे अच्छे पिता हैं।
जब तक पिता का रहता है साथ,
जिंदगी में नहीं पकड़ना पड़ता किसी का हाथ।
इस जहां में सिर्फ आप ही वह शख्स हो
जिसने मेरे सभी फैसले पर हर कदम पर
हमेशा मुझ पर भरोसा किया हैं
आप दुनिया के सबसे अच्छे पिता हैं।
जिन्होंने मेरे बेरंग जीवन में,
अपने खून-पसीने से खुशियों के रंग भरे हैं,
बुढ़ापे में उनका सहारा बनकर,
शायद उनकी जिंदगी में मैं दोबारा रंग भर पाऊंगा।
पापा शायरी हिंदी में – Papa Shayari in Hindi
जिससे सब कुछ पाया है,
जिसने सब कुछ सिखलाया है,
कोटि नमन ऐसे पापा को
जो हर पल साथ निभाया है।
अपने पिता को करता हूं शत-शत प्रणाम,
जिन्होंने अपनी सारे इच्छाओं की बली देकर,
मेरी ख्वाहिशों को दी उड़ान भरने की शक्ति।
आज उनके एकाकी जीवन में अपनी दोस्ती का रंग भरकर,
करता हूं उनके होंठों पर मुस्कान लाने की कोशिश।
ख्यालों में भी मेरा ही ख्याल रखतें हैं,
मेरे हर दर्द का अपनी बाँहों में इलाज रखतें हैं,
खरोंच मेरी एक, उन्हें कई रातें जगा जाती है।
बाबा भी ना,
दिल अपने पास और धड़कने…
मेरे होठों की मुस्कान में रखतें हैं।
अपनी दुनिया में आकर पता चला,
मेरी खुशियों के लिए कितना
कुछ कुर्बान किया होगा आपने पापा।
फक्त यादों के सिवा कुछ बाकी नहीं,
वह आएंगे ना लौट कर यकीं है हमें,
उनकी यादें ही रह गई हैं अब सिमट कर,
ये महसूस कर आंसू यूं ही निकल आते हैं।
पिता वह कुम्हार हैं, जो अपनी डांट से ठोक-पीटकर,
बच्चों को अच्छा इंसान बनाता है।
छोड़कर निशानियां सबके दिल में हजार,
वो भी चले गए वक्त की तरह।
अंधेरी जिंदगी की राह दिखाने वाली मशाल हैं,
जीवन की परेशानियों से बचाने वाली ढाल हैं,
मेरे पापा मेरे लिए मिसाल हैं।
हजारों की भीड़ मे भी पहचान जाते हैं,
पापा कुछ कहे बिना ही सब जान जाते हैं।
सबसे खुशकिस्मत है वह इंसान,
जिसके पास है पिता के प्यार की बेशुमार दौलत।
“हे भगवान”
“सभी को मेरे पापा जैसा”
“दिल देना”
मेरी पहचान आप हैं,
मेरी जमीं और आसमान भी आप हैं पापा।
खुशी का हर लम्हा पास होता है, जब पिता साथ होता है।
किसी ने पूछा: वो कौन सी जगह है जहाँ हर ग़लती,
हर जुर्म और हर गुनाह माफ़ हो जाता है?
बेटी ने मुस्कुराते हुए कहा, मेरे पापा का दिल।
मन की बात जो पल में जान ले,
आंखों से जो हर बात पढ़ ले।
दर्द हो या खुशी,
हर बात को पल में जान ले।
पापा ही तो है,
जो आपको बेपनाह प्यार दे।
चलो आओ कुछ जीवन में नया रंग भरते हैं
माँ-बाबा के लिए अपने जीवन को सर्वस्त्र करते हैं
सब करते हैं दुनिया के लिए
आओ हम कुछ माँ-बाबा के लिए करते हैं।
दिल के हर कोने में है आपके होने का आभास,
गालों पर आपके हाथों की वह थपकी,
दूर रहकर भी कराती है आपके पास होने का एहसास।
बिन सहारे नहीं हासिल किया ये मुकाम मैंने,
वो पिताजी का कंधा था
जिसने कभी गिरने नहीं दिया।
मेरा वजूद, मेरी पहचान,
मेरी जिंदगी सब आपसे ही है पापा।
कभी गुस्सा, तो कभी प्यार,
यही है पापा के प्यार की पहचान।
मतलब की इस दुनिया में वह पिता ही तो है,
जो औलाद को बेमतलब प्यार करता है।
मां जननी है तो पिता ऐसे वट वृक्ष के समान है जो हर तरह के कष्ट से,
तकलीफ से और समस्याओं से अपने संतान की रक्षा करता है
और अपने संतान को हर तरह की सुख और संपन्नता रुपी छांव प्रदान करता है।
यू तो दुनिया के सारे दर्द हंस कर झेल लेता हूं,
मगर जब भी आपकी याद आती है,
आंखों में आए आंसुओं को रोके नहीं पाता हूं।
नसीब वाले होते है वो जिनके सर पर
पिता का हाथ होता है,
परेशानियां कम हो जाती है सब जब
पिता का घर में वास होता है।